Mukhyamantri Nishulk Dawa & Janch Yojna: Get Update about Mukhyamantri Nishulk Dawa & Janch Yojna Essential Drug List, Free Investigation List from Jan Soochna Portal Rajasthan. Under this scheme , assistance is provided to accident victims, patients suffering from severe diseases and victims of any natural disaster.
Table of Contents
मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना
सर्वाधिक उपयोग में आने वाली आवश्यक दवाईयां मुफ्त
राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2011-2012 में राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन के गठन का उल्लेख किया गया है। इस निगम के माध्यम से राज्य के सभी चिकित्सा संस्थानों के लिए जैनेरिक औषधियां, सर्जिकल एवं डाईग्नोस्टिक उपकरणों की खरीद हेतु केन्द्रीकृत व्यवस्था लागू की जाएगी। राजकीय अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को सर्वाधिक उपयोग में आने वाली आवश्यक दवाईयां 02 अक्टुबर 2011 से नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही राजकीय चिकित्सालयों में थेलेसीमिया और हिमोफिलिया के मरीजों को चिकित्सा सुविधा भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
योजना के लाभ – उच्च गुणवत्ता व कम लागत की चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने की दिशा में ऐतिहासिक और संवेदनशील पहल, जिसके अन्तर्गत :-
- राज्य की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सामान्य उपयोग में आने वाली आवश्यक दवाईयों का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।
- आम वर्ग के दवा पर होने वाले खर्च में कटौती हो रही है।
- धन की कमी के चलते चिकित्सा सेवाओं से वंचित लोगों का ईलाज सम्भव होगा।
- दवाईयां व इन्जेक्शन आदि के साथ साथ सामान्यत: उपयोग में आने वाले सर्जिकल आईटम्स जैसे नीडल, डिस्पोजेबल सिरीज, आईवीए ब्लड ट्रान्सफ्यूजन सेट व टांकों हेतु सूजर्स आदि भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाये जा रहै है।
लाभार्थी :-
- राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले समस्त बहिरंग (OPD) मरीज ।
- राजकीय अस्पताल में भर्ती (IPD) मरीज।
- समस्त राजकीय अधिकारी, कर्मचारी, एवं सेवानिवृत्त राज्यकर्मी (पेंशनर्स)। (सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारियों के लिए डायरी व्यवस्था पूर्ववत् जारी रहेगी।
- निम्न को पूर्व की भांति ‘’मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष’’ के अन्तर्गत लाभ मिलता रहेगा।
- बीपीएल/स्टेट बीपीएल
- आस्था कार्डधारी
- एचआईवी एड्स के रोगी
- वृद्धावस्था पेंशनधारी (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुमोदित)
- विकलांग व विधवा पेंशनधारी (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुमोदित)
- जोधपुर शहर की चार नट व सांसी बस्तियों में रहने वाले परिवार
- अन्त्योदय अन्न योजना (बांरा जिले के एपीएल सहरिया परिवार)
- अन्नपूर्णा योजना के लाभार्थी
- कथौडी जनजाति के समस्त परिवार
- मेहरानगढ दुर्ग जोधपुर दु:खान्तिका के पीडित परिवार
- बीपीएल/स्टेट बीपीएल परिवार के नि:सन्तान दम्पत्ति
- थेलेसीमिया और हिमोफिलिया से पीडित मरीज (2 अक्टूबर 2011 से)।
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित व अनुमोदित अनाथालय के बच्चे, शारीरिक व मानसिक विमंदित बच्चे जो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अथवा उनके अनुमोदित विद्यालय के विद्यार्थी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित/अनुमोदित नारी निकेतन में निवासरत महिलाएं।
-
Essential Drug List
-
Free Investigation List
-
Official Website of Rajswasthya
-
Official Website of Jan Soochna Portal